सीएम की गाड़ी देखते ही डीएम बन गई एथलीट, लगाई जोर की दौड़, वायरल हुआ वीडियो

2018-11-30 23

Viral VIDEO: Bahraich DM Mala Srivastava Running Like Athlete During CM Yogi Visit

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोटोकॉल में एक रोचक वाकया सामने आया। यहां महिला कलक्टेर माला श्रीवास्तव उनकी अगवानी में एक एथलीट की तरह दौड़ पड़ीं। माला को देख उस वक्त ऐसा लगा जैसे "पीटी उषा" हों। प्रोटोकॉल से जुड़ा उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग इस पर सीएम को ट्रोल भी कर रहे हैं।

पीटी उषा की तरह दौड़ीं डीएम
जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था का स्थलीय जायजा लेने पहुंचे थे। ऐसे में यहां की महिला डीएम माला श्रीवास्तव ने अपने जिले को हर मामले में पास कराने के लिहाज से स्फूर्ति में काम किया। वह सीएम योगी के आगे जी जान लगाकर दौड़ती नजर आयीं। जिसका नतीजा ये रहा कि सीएम योगी के दौरे में बहराइच जिला विकास और कानून व्यवस्था के निरीक्षण में नम्बर वन हो गया।

Videos similaires