thousands schools students make national flag in ajmer for voting
अजमेर। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अजमेर जिला कलेक्टर आरती डोगरा नित नए प्रयास कर रही हैं। शुक्रवार को अजमेर के पटेल मैदान में 15 हजार स्कूली बच्चों ने अनूठा तिरंगा बनाकर अनूठी मिसाल पेश की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था। विधानसभा चुनाव के तहत मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने पटेल मैदान में एक अनूठा तिरंगा बनाया। इसमें शहर के 104 स्कूलों के 15 हजार विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों के परिधान पहनकर राष्ट्रीय ध्वज बनाने में अपनी भूमिका निभाई। अजमेर का यह अनूठा झंडा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा।