देखिएं क्या हुआ जब एक दिन के लिए 5 साल के दिव्यांग को बनाया विधायक

2018-11-30 1

बुंदेलखंड के महोबा में पीएम मोदी के दिव्यांग प्रेम से प्रेरित होकर बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपुत ने 5 बर्षीय मासूम दिव्यांग को एक दिन का विधायक बनाकर देश मे नया इतिहास रच दिया है। चरखारी विधायक के दिव्यांग प्रेम की अनूठी मिशाल देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। यही नहीं एक दिन के विधायक प्रोटोकॉल के मुताबिक जनसमस्या सुनने और निस्तारण करने के बाद देर रात चरखारी नगर कोतवाली के निरीक्षण करने जा पहुंचे। नए नवेले विधायक कोतवाली में बैठ सरकारी रजिस्टर को विधिवत देखने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में डालते नजर आये।
231 चरखारी विधान सभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने एक पांच वर्षीय मासूम दिव्यांग को एक दिन का विधायक बना एक नयी सौगात देते हुए अपने निजी सचिव सहित गनर को उसकी सुरक्षा में लगा दिया और अपनी गाडी भी सौंप दी| मासूम दिव्यांग अरुण... विधायक का पद पाकर बहुत खुश हुआ| इतना ही नहीं एक दिन के विधायक ने चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना... साथ ही प्रोटोकॉल के तहत चरखारी कोतवाली पहुंचकर वहां का निरीक्षण भी किया| दिव्यांग के माता-पिता अपने मासूम का सम्मान देख ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे| बुंदेलखंड के कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी के रामनगर का ये नजारा जनपद में चर्चा का विषय बना रहा! एक दिन के विधायक अरुण अहिरवार नगर व क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुन रहे हैं... समझ रहे है... और सुरक्षाकर्मियों के साथ मलिन बस्ती का निरीक्षण भी कर रहे हैं| एक दिन के विधायक को देखने के लिए लोंगो का हुजूम उमड़ा है|

Videos similaires