यूपी: रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा, मलबे में दबने से 2 लोग घायल, हालत गंभीर

2018-11-29 62

a truck break walls of a home two people injoured in serious condition

बागपत। यूपी के बागपत में प्रशासन के ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के दावों की पोल खुली है। बागपत जिले में ओवरलोड वाहन सड़को परे सरपट दौड़ रहे है। इस वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे है। इसी से जुड़ा एक हादसा छपरौली थाना इलाके में देखने को मिला। बडौत रोड पर रेत से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया। मकान ढहने और दीवार के नीचे दबने से परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Videos similaires