ravi shankar prasad remarks on ram mandir in repect od constitution ajmer
अजमेर। भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इन दिनों अजमेर यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के बारे में बात की। उन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि इसका निर्माण संविधान के दायरे में रहकर किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही राम मंदिर बनाने के पक्ष में रही है। साथ ही भाजपा से उम्मीद है कि मंदिर निर्माम में संविधान की मर्यादा का ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस व राहुल गांधी को लेकर जमकर निशाना साधा। साथ ही मोदी सरकार व वसुंधरा सरकार की तरीफ भी की।