During the campaigning in Rajasthan, a tea-seller stopped talking to Vasundhara Raje. A person is standing with tea. There is a crowd of people around him and Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje is sitting in front of the chair, as claimed. Raje's security personnel and some other leaders are also standing in the video.
#RajasthanElections2018 #VasundharaRaje #ChaiWala
राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान एक चाय वाले ने वसुन्धरा राजे की बोलती बंद कर दी । एक व्यक्ति चाय लेकर खड़ा है. उसके चारों तरफ लोगों की भीड़ है और सामने कुर्सी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई हैं, जैसा कि दावा किया गया है. राजे के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ दूसरे नेता भी वीडियो में खड़े नजर आ रहे हैं.