congress leader surrender nose on the ground for apology at Dungarpur
डूंगरपुर/अजमेर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने जा रहे पूर्व जिला प्रमुख से स्थानीय लोगों ने जमीन पर नाक रगड़वा दी। लोगों की भीड़ ने उसे यह सजा उसकी कार से कीचड़ उछलने पर दी। लोगों ने हंगामा किया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस पर भगवती लाल रोत ने सॉरी कहा तो भी लोग नहीं माने और उनसे जमीन पर नाक रगड़वाई। नाक रगड़वाने पर माफी देने के बाद ही उसे निकलने दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।