देखें खाकी वर्दी वाले ने कैसे चुराई साइकिल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई करतूत

2018-11-26 1

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर क्षेत्र में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में तैनात सफाई कर्मी सोनो ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात लगभग दो बजे एक खाकी वर्दी वाला आया और उसने हमसे पीने का पानी माँगा। इसी दौरान वह अंदर पानी लेने गया और जब वह पानी लेकर वापस आया तो खाकी वाला साइकिल लेकर नो दो ग्यारा हो गया था। वहीं जब साईकिल की खोजबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे में जांच पड़ताल की गयी तो खाकी वर्दी पहने एक ब्यक्ति साईकिल ले जाते हुए कैमरे में क़ैद हो गया, जिसके बाद पीडित ने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी। बहरहाल देखने वाली बात ये होगी कि खाकी वर्दी में साईकिल चुराने वाला कोई पुलिस वाला है या फिर पुलिस सिर्फ एक साइकिल चोर।

Videos similaires