Brutal-Husband attacked his three month daughter with knife in domestic dispute
मुरादाबाद। अपनी बीवी के अवैध संबंधों के वहम में गुस्साए एक शौहर ने अपनी ही मासूम बच्ची का गला रेत डाला। बच्ची की उंगलियां भी काट दीं। इसके बाद उसे हाथ में लिए घूमता रहा। अपनी बीवी और मां पर हमला बोला। घर में भी आग लगा दी। मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला ठाकुरान निवासी 22 वर्षीय सज्जाद पुत्र जाहिद हुसैन ने डेढ़ साल पहले चंदौसी निवासी गुलअफशा से लव मैरिज की थी। विवाह के तीन माह बाद ही उसके बेटी भी हो गई। लेकिन बेटा न होने का उसको बड़ा मलाल था।