यूपी: जेल में खुलेआम चल रही दारू पार्टी, असलहों-कारतूस और मोबाइल के साथ कैदी काट रहे मौज, वीडियो

2018-11-26 21

video viral of criminals doing liquor party in the jail in raebareli up

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। नियमों को ताक पर रख कर रायबरेली जेल के अंदर शराब पी रहे अपराधियों का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद जेल प्रशासन की खूब फजीहत हो रही है। मामले में डीआईजी उमेश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं। अपराधियों ने जेल को पनाहगाह बनाते हुए मोबाइल से लेकर असलहों-कारतूस के साथ थालियों में सजे बेहतरीन भोजन का आनंद ले रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद जेल प्रशासन अपनी फजीहत से बचने के लिए तीन दिन पहले अपराधियों को ट्रांसफर कर दिया।

Videos similaires