जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना शोपियां के कपरान बाटगुंट इलाके की है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं.शोपियां में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है. साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है..... एहतियात बरतते हुए समूचे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए सुरक्षा बल पूरे इलाके की छानबीन कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.