चिता पूजन के बाद परमहंस ने घोषित की आत्मदाह की तारीख, बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

2018-11-23 253

saint paramhans will threatens modi government for ram mandir construction

अयोध्या। राम मंदिर के लिए 7 दिनों तक आमरण अनशन करने के बाद महंत परमहंस दास ने बड़ा बयान दिया है। परमहंस दास ने अपनी चिता पूजन की और सरकार को कहा कि अगर मोदी और योगी 6 दिसंबर तक राम मंदिर पर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करते हैं तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। इसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार होगी स्वयं मोदी जी होंगे अयोध्या में राम मंदिर को लेकर इस समय हलचल तेज हो गई है।