Kartik Purnima 2018 II आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है

2018-11-23 1,242

आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की खास पूजा और व्रत करने से घर में यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर कृत्तिका नक्षत्र होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान और गंगा स्नान का विशेष महत्व है कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग सुबह सवेरे उठकर गंगा स्नान करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान और दीपदान का बड़ा महत्व है। इलाहाबाद, अयोध्या, वाराणसी आदि तीर्थ स्थानों में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।
https://www.livehindustan.com/astrology/story-kartik-purnima-2018-shubh-muhurat-puja-vidhi-vrat-katha-guru-nanak-jayanti-dev-deepawali-2279180.html

Videos similaires