जम्मू कश्मीर में अगर ये तीनों पार्टियां पीडीपी, नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस मिल जाती हैं तो सत्ता का गणित क्या कहता है ? उसे भी समझ लेते हैं । सबसे पहले सीटों का गणित देखिए । पीडीपी के पास 28 सीटें , सबसे ज्यादा । बीजेपी के पास 25 सीटें दूसरी बड़ी पार्टी । नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 सीटें तीसरी बड़ी पार्टी । कांग्रेस के पास 12 सीटें यानी चौथी बड़ी पार्टी । इसके अलावा जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के पास दो, सीपीएम के पास एक, पीडीएफ के पास एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं । अब अगर पीडीपी + एनसी+ कांग्रेस हो जाती है तो नंबर हो जाएगा पचपन । जम्मू-कश्मीर में कुल सीटें हैं 87 । बहुमत के लिए चाहिए 44 का ही आंकड़ा चाहिए ।