बड़े उस्ताद हैं दिल्ली के ये शातिर गुरू चेला, कारनामें सुनकर रह जाएंगे दंग

2018-11-21 3

वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग पुलिस ने एक ऐसे गुरु चेले को पकड़ा है, जो शादी-पार्टी में रखे शगन वाले बॉक्स, बैग को और लड़के या लड़की के पिता को टारगेट करते थे और.... लिफाफा या कैश पर हाथ साफ करके फुर्र हो जाते थे.... जब शादी का सीजन ना होता तो गुरु रेकी करके नाबालिक चेले को चुपके से घर-कोठी में घुसाता था और वहां से ज्वेलरी, कैश, मोबाइल पर हाथ साफ करवाता था....
पुलिस ने गुरु जितेंद्र और उसके नाबालिक चेले को पकड़ा है. पूछताछ के बाद एक और रिसीवर शिवा को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि टीम ने इस गुरु चेले को पकड़ा फिर उससे ज्वेलरी खरीदने वाले रिसीवर को. बाकी और रिसीवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रेड कर रही है. डीसीपी मोनिका ने बताया कि पुलिस टीम ने अभी तक लाखों की ज्वेलरी जिसमे 10 सिल्वर क्वाइन, 15 पाजेब, ब्रेसलेट, चेन, 26 चुटकी फिंगर, टॉप्स, कंगन, 13 अंगूठियां, डॉलर, पाउंड, मोबाइल आदि बरामद किये हैं और पुलिस टीम ने इस मामले में एक और रिसीवर की पहचान की है जिसकी जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है

Videos similaires