पंचकूला में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में खुलासा हो गया है । आरोपी लवली ने ही राजबाला की 50 करोड़ की संपत्ति हथियाना चाहती थी संपत्ति के लालच में लवली ने अपनी मां राजबाला और तीनों बच्चों का कत्ल कर दिया । इस वारदात में लवली का पति राजकुमार भी शामिल था । राजकुमार ने ही यूपी के दो लोगों को हत्या करने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी