अमृतसर का वो हादसा भुलाए नहीं भूलता जिसमें महज़ 3 सेकेंड में 60 से ज्यादा लोगों के चीथड़े उड़ गए थे। ये रेलवे के इतिहास के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक था। लेकिन इस हादसे ने एक गहरा सबक भी दिया है और वो ये कि लोगों को पटरी से दूर रखने के लिए किसी पक्के इंतज़ाम का होना ज़रूरी है।