टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पति पर लगाए संगीन आरोप

2018-11-21 47

5 साल पहले टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने बॉलिवुड राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा के साथ शादी की थी 2018 खत्म होते-होते दोनों का ये रिश्ता भी खत्म हो गया चाहत ने फरहान पर संगीन आरोप लगाते हुए तलाक दे दिया चाहत के मुताबिक फरहान को उन पर विश्वास नहीं था वो उन पर प्रॉस्टिट्यूट होने और को-ऐक्टर के साथ अफेयर का आरोप लगाते थे तबीयत खराब होने पर भी फरहान डॉक्टर को दिखाने की बजाय मुझ पर शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालते थे फरहान उनका पीछा करते थे और उन पर नजर रखते थे यही नहीं आए दिन फरहान मारपीट करते थे चाहत का कहना है कि फरहान को छोड़ने का फैसला उन्होंने एकदम से नहीं लिया वो इस शादी को निभा रही थीं क्योंकि उनकी दूसरी शादी टूटने के बाद लोग उन्हें जज करने लगते इससे पहले चाहत ने बिजनसमैंन भारत नरसिंघानी से शादी की थी