यूपी: राम मंदिर निर्माण में केंद्र सरकार के संभावित बिल का संतों ने किया स्वागत, भड़का मुसलिम समाज

2018-11-20 82

hindu priest support central govt bill for ram mandir ayodhya

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर मामले पर केंद्र सरकार की संभावित बिल को लेकर अयोध्या के संतों-महंतों ने स्वागत किया है। खबरों के अनुसार तो वहीं पक्षकार केंद्र सरकार के इस आने वाले कदम से भड़क उठे हैं। मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भरोसा करना चाहिए। कानून लाने से पहले एक बार केंद्र सरकार सोचें। साढ़े 4 साल तो केंद्र सरकार के अच्छे रहें लेकिन जिस तरह से कदम राम मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं शायद वो ठीक नहीं है।

Videos similaires