दिल्ली हरियाणा को 6400 करोड़ का KMP express way

2018-11-20 1

6400 करोड़ की लागत से तैयार केएमपी एक्सप्रेसवे को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है. 136 किमी लंबे क्सप्रेसवे का शिलान्यास 2009 में ही पूरा होना था लेकिन कई दिक्कतों की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया केएमपी एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात और पलवल से होकर गुजरेगा इस एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे चार बड़े नेशनल हाइवे जुड़े हैं एक्सप्रेसवे दिल्ली होकर यूपी और राजस्थान जाने वाली गाड़ियों को एक बाइपास रूट देगा, खासकर बड़ी गाड़ियों को ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि दिल्ली में उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर पार्किंग की जगह, पेट्रोल पंप, ट्रॉमा सेंटर, हेलीपैड, कैंटीन भी मौजूद होंगे. इस रूट पर 4 रेलवे ब्रिज, 34 अंडरपास और 64 पैदल यात्री क्रॉसिंग की सुविधा होगी कुल मिलाकर ये एक्सप्रेस वे