Maharashtra: Several injured in blast at Army explosive depot in Wardha

2018-11-20 3

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित आर्मी डिपो में आज सुबह धमाका हुआ है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि धमाके में 16 लोग जख्मी हो गए हैं. धमाके की वजह से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि धमाके की असल वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. धमाके की कारणों की जांच जारी है. आपको बता दें कि वर्धा की इसी आर्मी डेपो में 2016 में भी बड़ी आग लगी थी. जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी.