कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नक्सलियों से क्या कनेक्शन? Bhima Koregaon violence

2018-11-19 0

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपियों से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के रिश्ते की बात पुणे पुलिस की जांच में सामने आई है । जिस पर अब दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है... दिग्विजय सिंह ने कहा है आरएसएस औऱ बीजेपी उनसे डरती है ..इसलिए झूठे केस में फंसाती है...जिस नंबर का ज़िक्र हो रहा है वो राज्यसभा की पोर्टल पर सार्वजनिक है औऱ उसका वो बीते चार साल से इस्तेमाल नहीं करते । पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस चाहें तो उनके खिलाफ जांच करा लें । उधर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वो दिग्विजय पर कार्रवाई करेंगे । आपको बतादें पुणे पुलिस दिग्विजय सिंह से पूछताछ कर सकती है... पुणे पुलिस ने माना है कि माओवादी समर्थक नेताओं के मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान एक नंबर मिला था.... अब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह नंबर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ही है..।