पटना में शनिवार दोपहर को नाले में गिरे दीपक की तलाश अब तक जारी है

2018-11-18 951

पटना में शनिवार दोपहर को नाले में गिरे दीपक की तलाश अब तक जारी है 10 साल का दीपक पुनाईचक संप हाउस के नाले में गिर कर लापता हो गया है कई घंटो से जारी सर्च ऑपरेशन में दीपक का अब तक पता नहीं चल पाया है दीपक के ना मिलने पर उसके परिजनों का बुरा हाल है