इंडिगो एयरलाइंस में काम करने वाली महिला ने की खुदकुशी

2018-11-17 1

दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक गेस्ट हाउस में इंडिगो एयरलाइंस में काम करने वाली महिला ने खुदकुशी कर ली...। महिला का शव पंखे से लटका मिला । खुदकुशी करने वाली महिला का नाम मौसमी गौतम है...जो असम की रहने वाली थी । मौसमी ऑफिस की किसी ट्रेनिंग के लिए यहां आई हुई थी और उसकी 3 दिन तक ट्रेनिंग थी... 12 नवंबर को मौसमी ने एशियन suits में चेक इन किया था...और अगले दिन सुबह जब वह नहीं उठी तो कर्मचारी ने रूम का दरवाजा खटखटाया...जब गेट नहीं खोला । कमरे के पीछे खिड़की से देखा तो मौसमी की लाश पंखे से लटकी हुई थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया है...हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।