mauni maharaj remark on bjp and said they are turn back to their promises amethi
अमेठी। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वाराणसी में योग गुरु बाबा रामदेव तो अमेठी में सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर बाल ब्रह्मचारी शिवयोगी मौनी महाराज ने हुंकार भरी। मौनी महाराज ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी सबको आवास दे रहे हैं तो रामलला को क्यों नहीं? इस दौरान मौनी महाराज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वादा खिलाफी कर रही है। साल 2014 लोकसभा चुनावों में राम के नाम पर वोट लेकर अब वो राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा रही है।