मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का 452.5 करोड़ रुपए का ओल्ड गुलीटा बंगला

2018-11-16 11

अब बात मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की...ईशा अंबानी शादी के बाद 452.5 करोड़ रुपए के ओल्ड गुलीटा बंगले में रहेंगी....आनंद पीरामल के माता पिता ने ये बंगला बेटे और होने वाली बहू को तोहफे में दिया है...आपको बता दें कि वर्ली स्थित इस पांच मंजिला बंगले से समुद्र नजर आता है....बंगला 50 हजार स्क्वायर फीट में फैला है....आनंद के पिता अजय पीरामल ने 2012 में इसे हिंदुस्तान यूनीलीवर से खरीदा था...ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को है...