पंजाब पुलिस ने आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर किया रिलीज

2018-11-16 1

अलकायदा का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा को अमृतसर में देखे जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उसके पोस्टर रिलीज किए हैं । हाल ही में पुलिस को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के राज्य में घुसने के इनपुट मिले थे...। जिसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट है । खुफिया जानकारी के मुताबिक घाटी में जाकिर और हिज्बुल के मिलकर हमला करने की योजना से संबंधित इनपुट मिला था । हिज्बुल के आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में देखे गए थे । आपको बतादें पठानकोट में 4 संदिग्ध इनोवा गाड़ी छीनकर भाग गए थे..। इन चारों संदिग्धों की सीसीटीवी तस्वीरें पूरे पंजाब में जारी कर चुकी हैं । और कहा जा रहा है जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकी फिरोजपुर में छिपे हो सकते हैं, ये आतंकी दिल्ली की ओर आने की प्लानिंग लगे हैं...पंजाब के डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा है.. इसके अलावा बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर जांच कड़ी करने को कहा गया है ...वहीं घाटी में ISI बड़ी साजिश रच रहा है....ISI PoK में 100 से ज्यादा आतंकियों को IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग दे रहा है...इन आतंकियों को घाटी में भेजकर ISI सुरक्षा बलों पर हमले की प्लानिंग कर रहा है ।