Nestle India has introduced a new way to deal with Plastic Waste, the company has started an experiment under which If somebody gives Maggi's ten rapper they will given a packet of Maggi free to that person, all you have to do is Instead of throwing Maggi wrapper into a garbage, start collecting them, when you have 10 wrappers, give them to the company, instead of these 10 wrappers, you get a pack of Maggi Free
#Maggi #Nestle #PlasticWaste
नेस्ले इंडिया ने प्लास्टिक वेस्ट से निपटने के लिए नयाब तरीका निकाला है, कंपनी ने एक प्रयोग शुरू किया है जिसके तहत मैगी के दस रैपर लाने वाले को एक मैगी मुफ्त में दी जाएगी, इस ऑफर के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि जब भी आप मैगी खरीद कर लाए तो उसका रैपर कूड़े में फेंकने की बजाय उसे जमा करना शुरू कर दे, जब आपके पास 10 रैपर हो जाएं, तो उन्हें कंपनी को दे दें, इन 10 रैपर के बदले आपको मैगी का एक पैकेट फ्री मिलेगा