अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय चौटाला ने INLD के विधायकों को नजरबंद करने का लगाया आरोप

2018-11-15 1

इस वक्त की बड़ी ख़बर हरियाणा से आ रही है जहां अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय चौटाला ने आईएनएलडी के विधायकों को हिमाचल के रिजॉर्ट में नजरबंद करने का आरोप लगाया है....दिग्विजय के मुताबिक 17 नवंबर जींद की रैली में विधायक शामिल न हों इसलिए उन्हें हिमाचल भेज दिया गया है।

Videos similaires