uttar pradesh police action on overloaded vehicles after MLA trouble
शामली। एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि 'अपने मरे बिना स्वर्ग किसने देखा', कुछ यही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के शामली डिस्टिक में। यहां के भाजपा विधायक तेजिंदर निरवाल अपने काफिले के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर निकले तो सदर कोतवाली के इलाके में पुल पर जाम में फंस गए। काफी देर तक रास्ता नहीं मिला तो तेजिंदर गुस्से से लाल हो गए। इस पर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों, एआरटीओ सहित खनन विभागाधिकारियों को मौके पर बुलवाया। फटकार लगाईं और फिर वहां से गुजर रहे सभी ओवरलोडेड वाहनों के चालान कटवाए।