Deepika Padukone and Ranveer Singh, the most loved Bollywood couple is officially married now. They got married in an extremely private ceremony in Italy. Fans are eager to know very detail of their wedding but before that let's check out the educational qualification of Deepika Padukone and Ranveer Singh. Watch the video to know more.
दीपवीर यानि की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी बुधवार को इटली के लेक कोमो में हो गई। इनकी जोड़ी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं। काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज हम आपके सामने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एक खास पहलू के बारे में बात करने जा रहे हैं। यह बात दोनों की एजुकेशन से जुड़ी है।