घाटी में आतंकियों की नापाक साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है घाटी में आतंकी IED ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में हैं ISI आतंकियों को IED प्लांट करने और ब्लास्ट की ट्रेनिंग दे रहा है खुफिया विभाग के मुताबिक घाटी में 10 से 15 आतंकी IED ब्लास्ट में माहिर हैं और उन्हें पीओके में बैठे आका लगातार सुरक्षाबलों पर आईडी के जरिए हमले करने के निर्देश दे रहे हैं POK के मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जा रही है। करीब 100 से 125 आतंकी IED के ट्रेनिंग ले रहे हैं