राजधानी दिल्ली में फैशन डिजाइनर का जानी दुश्मन उसका कर्मचारी ही निकला दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में डबल मर्डर में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने किया फैशन डिजाइनर और उनके नौकरे बुटीक में काम करने वाले टेलर ने मारा टेलर अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया आपको बता दें कि वसंतकुंज इलाके में एक फ्लैट से फैशन डिजाइनर माया लखानी और उनके नौकर की मिली थी टेलर राहुल ने रात 11 बजे के करीब पहले फैशन डिजाइनर को मारा और जब माया लखानी के नौकर ने बीच बचाव किया तो उसे भी मार डाला राहुल ने ही माया लखानी को वर्कशॉप पर बुलाया था