यूपी: सपा सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट 'लायन सफारी' पर दो शेरों ने लगाया ग्रहण

2018-11-14 269

lion safari of etawah need two more lions to open the park

इटावा। सपा सरकार में बना इटावा लायन सफारी पार्क जोकि अब इटावा सफारी पार्क के नाम पर बदल दिया गया है। इस सफारी पार्क को मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है। जिसको पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अरबों रुपए की लागत से तैयार करवाया था। इसके पीछे बीहड़ी क्षेत्र को विकसित करना व इटावा जनपद को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना मुख्य वजह था। फिलहाल सपा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मानो किसी की नजर सी लग गई है। कभी बिमारी से शेरों की मौत हो जाना तो कभी शेरों की संख्या में कमी इस सफारी के ना खुल पाने की प्रमुख वजह है।

Videos similaires