उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन

2018-11-14 13

यूपी के महाराजगंज जिले में महापर्व छठ को लेकर महिलाओं में  उत्साह का माहौल देखा गया और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही नदियों से लेकर तालाब और पोखरों के घाटों पर भारी भीड़ दिखी। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत रखने वाले  लोगों ने अपना व्रत तोड़ा  और इसके साथ ही चार दिनों के महापर्व का समानप हो गया।
इससे पहले अस्त होते सूर्य को छठ का व्रत रखने वालों ने अर्घ्य दिया। इस दौरान भी नदियों और तालाबों के घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Videos similaires