देशभर में महापर्व छठ की धूम; घाटों पर उमड़ा व्रतियों का सैलाब

2018-11-14 1

प्रकृत की पूजा के महापर्व छठ का आज चौथा और आखिरी दिन है. आज उगते सूर्य को अर्घय दिया जाएगा. छठ पूजा का ये दूसरा और आखिरी अर्घ्य होगा. बिहार से लेकर दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में सुबह से ही छठ के लिए बने घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हमारी खास पेशकश में हम आपको पटना, दिल्ली और मुंबई से छठ पूजा की तस्वीरें दिखाएंगे. पटना से हमारे साथ शिवपूजन झा और पूर्णिमा मिश्रा जुड़ेंगे. दिल्ली से गीतम और सरगम आपको अलग-अलग घाट की तस्वीर दिखाएंगे. वहीं मुंबई से हमारे साथ जुड़ेंगे अभिषेक शर्मा.

Videos similaires