छठ के मौके पर ट्रेनों में भी खासी भीड़ है । महीनों पहले से लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है । और अब जो लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है ।आलम ये है कि ट्रेन के टॉयलेट में सफर करने को मजबूर हैं । कुछ लोग तो कई दिनों से दिल्ली के स्टेशनों से बैरंग घर लौट रहे हैं । इसके बाद हमारे संवाददाता ट्रेन के अंदर गए तो नजारा देखकर उनका कलेजा कांप गया। ट्रेन के अंदर कदम रखने की जगह नहीं थी। लोग पायदान और टॉयलेट के अंदर खड़े होकर सफर कर रहे थे ।