जिंदगी पर भारी अंधविश्वास; मन्नत के लिए मौत का खेल

2018-11-09 3

सिर पर एक छोटा सा पत्थर पड़ जाता है तो दिमाग सुन्न हो जाता है लेकिन अंधविश्वास के नाम पर लोग अपने शरीर पर गायों को दौड़ाते है। कोई सामान्य सी गाय भी हो तो उसका वजन 600 किलो से कम क्या होता होगा और ऐसी दर्जनों गाय का झुंड जब जमीन पर लेटे इंसानों को रौंदता होगा तो कल्पना करिए उन लोगों का क्या होता होगा। लेकिन मन्नत के लिए खेला जाने वाला मौत का ये खेल बदस्तूर जारी है.

Videos similaires