अजगर की लंबाई देख घबराई एक्सपर्ट की टीम, फिर इस तरह से एक गांव वाले ने लिया जोखिम

2018-11-05 2,182

boy caught huge python from the village in mau

मऊ। मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक 6 मीटर अजगर के निकलने गॉव में हड़कंप मच गया। देखते-देखते गांव यह खबर आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे लोग अजगर को देखने के लिए इकठ्ठा होने लगे। इतने बड़े अजगर को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देने के साथ पुलिस को भी दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी अजगर को पकड़ने के लिए हिचकिचाते रहे। काफी उथल पुथल होने के बाद गांव के ही रहने वाले अरविन्द राजभर ने साहस दिखते हुवे अजगर को पकड़ वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires