Viral video: UP Police Inspector abused to Women
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां पुलिस को लगातार महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार को सुधारने की नसीहत देते रहे हैं, वहीं पुलिस के कुछ दरोगा हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे। हाल ही सोशल मीडिया पर यूपी के एक दरोगा वीडियो में महिलाओं से गाली-गलौज करते दिख रहे हैं।
दरोगा ने खोया आपा, भीड़ जुटी
संवाद सूत्रों के अनुसार, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के तजुद्दीनपुर गांव में कोतवाली में तैनात दरोगा सुरेंद्र गुप्ता एक आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे। आरोपी के घर पर न मिलने से उन्होंने अपना आपा खो दिया। दारोगा ने वहीं पर महिलाओं से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां भीड़ लग गई। किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे वायरल कर दिया। मामले को लेकर, जब पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई।