candidates video viral at student union election in mirzapur
मिर्जापुर। राजनीति में जीत के लिए नेता तो साम-दाम, दंड-भेद के पैंतरे अपनाते ही हैं। धनबल और बाहूबल का भी प्रयोग करते हैं। मगर, छात्रसंघ चुनावों में भी खड़े होने वाले लड़के जो करते हैं, उससे कई बार लगता है कि वे सियासत के धुरंधरों से भी बढ़कर हैं। यूपी में मिर्जापुर में छात्रसंघ चुनाव के दौरान ऐसे कई दृश्य दिखे, जब छात्र जमीन पर लोटकर, झोली फैलाकर वोट मांग रहे थे। राह से गुजरती लड़कियां उन्हें देखकर हंसते हुए निकल जातीं और वे '' हमें वोट दे देना जी'' कहते रह जाते हैं।