Ravindra Jadeja or Hardik Pandya, Virat Kohli reveals who will play in World Cup 2019 वनइंडिया हिंदी

2018-11-02 1

Ravindra Jadeja or Hardik Pandya, Virat Kohli reveals who will play in ICC World Cup 2019.Hardik Pandya, who has been seen as the team's chief allrounder for the last few years, is currently recovering from injury while Ravindra Jadeja has been left out of his absence. After all, who will be best all-rounder in the World Cup for captain Kohli, this is a big question.
#RavindraJadeja #HardikPandya #ViratKohli

विराट कोहली ने बताया कौन आलराउंडर खेलेगा विश्वकप | जैसे-जैसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 करीब आ रहा है, वैसे-वैसे टीम संयोजन को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। पिछले कुछ समय से टीम के मुख्य ऑलराउंडर के रूप में नजर आने वाले हार्दिक पांड्या फिलहाल चोट से उभर रहे हैं जबकि उनकी गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आखिर कप्तान कोहली के लिए विश्व कप में उनका मुख्य ऑलराउंडर कौन होगा ये एक बड़ा सवाल है।