Chandrababu Naidu who is seen as a cooperative in exercising the anti-BJP forces on a platform, has presented Congress President Rahul Gandhi at his residence in Delhi. In the coming Lok Sabha elections next year, Naidu is trying to unite all the opposition parties to get the iron from the BJP. With Rahul Gandhi, Chandrababu Naidu said that to defeat the BJP, he joined hands with the Congress.#RahulGandhi #ChandrababuNaidu #2019Elections
बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद में सहयोगी की भूमिका में नजर आ रहे नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट की. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से लोहा लेने के लिए नायडू सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में हैं. राहुल गांधी के साथ चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया.