PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel’s Statue Of Unity

2018-10-31 3

PM Narendra Modi inaugurated Sardar Vallabhbhai Patel's Statue Of Unity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मू्र्ति स्टैच्यू अॉफ यूनिटी का अनावरण किया. इस दौरान मंच पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. यह मूर्ति 522 फिट यानी 182 मीटर ऊंची है. अमेरिका की स्टैच्यू अॉफ लिबर्टी से यह मूर्ति दोगुनी है.