यूपी: कोचिंग मंडी में एक बार फिर हुई गोलीबारी, बाइक सवारों ने घात लगाकर मारी गोली

2018-10-31 1

a coaching co ordinator injoured by gun shot by two criminals in kanpur

कानपुर। यूपी के कानपुर में कोचिंग सेंटर में गोलीबारी का नया मामला सामने आया है। मशहूर काकादेव कोचिंग मण्डी एक बार फिर खून से सरोबार हुई है। मंगलवार शाम कोचिंग संचालक अभिषेक को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। अभिषेक को वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले भी कोचिंग व्यवसाय की प्रतिद्वंदिता में दो कोचिंग संचालकों की बर्बर हत्या की जा चुकी है और हमलावर पकड़े नहीं जा सके।

Videos similaires