मुजफ्फरपुर में DMCH के ICU में भर्ती नवजात को चूहों ने काट लिया। चूहों ने 9 दिन के नवजात के हाथ पैर कुतर दिये, जिससे बच्चे की मौत हो गई नवजात गंभीर रूप से बीमार था जिसके कारण उसको ICU में रखा गया था ICU के कोऑर्डिनेटर डॉ. ओमप्रकाश ने चूहे के कुतरने से मौत पर इंकार किया है