इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा यहां सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश की पहली इंजन-रहित ट्रेन ‘ट्रेन 18’ का सोमवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने अनावरण किया।
माना जा रहा है कि यह पुरानी शताब्दी ट्रेनों की जगह लेगी। आईसीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि लोहानी ने आईसीएफ परिसर में ‘ट्रेन-18’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
https://www.livehindustan.com/national/story-railway-board-chairman-unveils-engine-less-train18-will-replace-shatabdi-express-2244684.html