mla were sleeping during rajnath singh speech in bhimrao college
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 84वे दीक्षांत समारोह में जहां गृहमंत्री छात्रों को जीवन के मंत्र दे रहे थे तो उसी समय उनकी पार्टी के सांसद और विधायक गहरी नींद में सोने का कम्पटीशन कर रहे थे। कभी सांसद नींद में भारी पड़ते थे और कभी विधायक। इस दौरान लोग उनकी नींद पर चुटकी लेते नजर आए।