painting of all walls of allahabad will start for kumbh
इलाहाबाद। अगर आप लंबे समय से संगम नगरी नहीं आए हुए हैं तो यहां आने पर न सिर्फ आप चौंकने वाले हैं, बल्कि खुद को गौरवान्वित भी महसूस करने वाले हैं। अगर आप पहली बार कुंभ दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आप यहां की खूबसूरत छटा से खुद को मंत्रमुग्ध होने से रोक नहीं पाएंगे। अपने प्राचीन नाम के अनुरूप अब प्रयागराज प्राचीन सभ्यता संस्कृति का दर्शन पग-पग पर आपको कराएगा। प्रयागराज पर जितने भी कदम बढ़ाएंगे आप हर कदम पर यहां की संस्कृति से पेंटिंग के माध्यम से रूबरू हो जाएंगे।