देहरादून पुलिस ने ‘समाचार प्लस’ के सीईओ उमेश शर्मा को कोर्ट में किया पेश
2018-10-29 47
दून पुलिस ने ‘समाचार प्लस’ के सीईओ उमेश शर्मा को कोर्ट में किया पेश। स्टिंग मामले में चैनल के सीईओ शर्मा हुए थे गिरफ्तार। त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन करने की थी योजना। उमेश शर्मा ने बताया खुद के खिलाफ साजिश, कहा सरकार से है खतरा।